Coronavirus India Update: Mumbai में 74 हजार मरीजों में Corona Symptoms नहीं | वनइंडिया हिंदी

2021-03-31 73


Maharashtra appears to be the epicenter of the latest wave of Corona virus in the country. More than 30,000 cases of corona are being filed in Maharashtra for several days, meanwhile, BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal has given a big statement ... He says that the second wave of corona has started in Mumbai. In Mumbai, cases of 91 thousand corona have been reported in just 49 days. According to the BMC Commissioner, there are 74,000 cases in Mumbai in which there are no symptoms of corona. That is, Corona is now emerging as a 'silent killer' which is taking people without any symptoms.

देश में कोरोना वायरस की ताजा लहर का एपिसेंटर महाराष्ट्र बनता दिख रहा है. कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, इस बीच बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बड़ा बयान दिया है ...उनका कहना है कि मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. मुंबई में सिर्फ 49 दिनों में 91 हजार कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए हैं. बीएमसी के कमिश्नर के मुताबिक, मुंबई में अभी 74 हजार मामले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. यानी कोरोना अब एक 'साइलेंट किलर' के रूप में उभरता दिख रहा है जो बिना लक्षणों के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.

#Coronavirus #Mumbai #Maharashtra

Videos similaires